बस्ती : चुनाव कण्ट्रोल रुम शुरु, यहां करें फोन
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र) । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कंट्रोल रूम प्रभारी एडीएम / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया है कि कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित है। इसका नम्बर 05542-246810 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 है, जो 24 घण्टे सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि निर्वाचन संबंधी कोई सूचना या शिकायत देना है, तो वह इस फोन नम्बर पर फोन करके बता सकता है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628