बच्चे का अपहरण करने वाला नेपाली गिरफ्तार, बच्चा बरामद

                        (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । जिले के नगर थाने के टेमा निवासी एक चार साल के अपहृत बच्चे को बस्ती पुलिस ने पचास घण्टे में नेपाल से बरामद कर लिया और नेपाल के अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार उसे बस्ती लाया जाएगा। बरामद अपहृत बच्चे को पुलिस बस्ती ले आयी है। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार होने पर अपने डूबे पैसे वापस लेने के लिए नेपाली नागरिक बच्चे को उठा ले गया था। इस कार्यवाही में थाना नगर व एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम शामिल रही।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना नगर के टेमा गांव के चार वर्ष के लड़के के अपहरण की सूचना पर थाना नगर पर मुअसं. 27 / 2022 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी। थाना नगर पुलिस व एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में इलाहा प्रहरी कार्यालय बुटवल रुपनदेही नेपाल की पुलिस के सहयोग से मेहनौना के पास से अपहृत बालक को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त देवेन्द्र कुमार न्यूपाने पुत्र चेतनरायन न्यूपाने निवासी मिश्रवलिया रामनगर 07 जिला नवलपरासी नेपाल को दो फरवरी को शाम पांच बजे गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस के कब्जे में रखा गया है। अभियुक्त को लाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र द्वारा 50 घण्टे के अन्दर अपहृत बालक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

      घटना का संक्षिप्त विवरण

नगर थाने के टेमा निवासी करीब चार वर्षीय अब्दुल रहमान पुत्र अरशद वसीम सोमवार इकतीस जनवरी को सुबह करीब ग्यारह बजे अपने घर के पास खेल रहा था, वहीं से कहीं गायब हो गया था। इस सम्बन्ध में मो. असलम पुत्र अब्दुल रब अंसारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके छोटे भाई अरसद वसीम का लडका अव्दुल रहमान उम्र 04 वर्ष जो दिन में 11 बजे गायब हो गया है। इन्होंने नेपाली नागरिक देवेन्द्र न्यूपाने के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।

बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नगर मृत्युञ्जय कुमार पाठक, प्रभारी एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम बस्ती उ.नि. गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस बस्ती उ. नि. दुर्गविजय, उ. नि. अमित कुमार सिंह व शशिशेखर सिंह थाना नगर बस्ती, हे. का. राघवेन्द्र दूबे, रामसुरेश, अजय दूबे, का. महेन्द्र यादव एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम बस्ती, का. जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल बस्ती, का. शैलेन्द्र यादव, आशीष श्रीवास्तव, पृथ्वीराज चौहान, हे. का. मनोज यादव एवं संजीव कुमार पाण्डेय थाना नगर बस्ती शामिल रहे।

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची