बस्ती में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली कल
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो फरवरी को जिले की पांचों विधानसभाओं के नागरिकों से वर्चुअल रैली करेंगे। इस रैली में हर विधानसभा से 500 लोग शामिल होंगे। भारत की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर ताजा आंकड़ों और विचारों के साथ वे लाखों लोगों से जुड़ेंगे।
पीएम मोदी का प्रसारण जिले के हरैया विधानसभा में रामलीला मैदान में, कप्तानगंज में मां गायत्री इंटर कालेज में, रूधौली विधानसभा क्षेत्र में भानपुर रूधौली तिराहे पर, बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में बादशाह टाकीज में, महादेवा विधानसभा क्षेत्र में राम जानकी कन्या इंटर कालेज महादेवा में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम होगा।भारतीय जनता पार्टी के बस्ती जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए भाजपा जीविका, जीवन की सुरक्षा करते हुए चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाना चाहती है। दो फरवरी को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम इसी की कड़ी है। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्टी अपनी बात जनता के बीच पहुंचाएगी। कहा कि 2017 में मोदी लहर थी, 2022 में काम बोल रहा है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628