बस्ती : 1051 मतदाता 25 फरवरी को घर बैठे करेंगे मतदान

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । निर्वाचन के इतिहास में एक कदम आगे बढाते हुए 25 फरवरी को जिले के 1051 मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है तथा मतदान पार्टी प्रातः छ: बजे कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी। यह जानकारी जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर तथा मतदान पार्टी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि घर - घर जाकर मतदान की सुविधा पहली बार भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है। उन्होने निर्देश दिया कि इस कार्य में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक एम. विजय लक्ष्मी, के.एन. शाह, सुशांत कुमार बारिक भी उपस्थित रहे।

 जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को 25 फरवरी को अपने घर ही रहने का अपील किया है ताकि मतदान पार्टी द्वारा उनका मतदान कराया जा सकें। उन्होने बताया कि मतदाताओं द्वारा प्राप्त कराए गए फार्म-12डी के अनुसार कुल 1051 मतदाता के द्वारा मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरैया में 18, कप्तानगंज में 28, रुधौली में 540 बस्ती सदर में 188 महादेवा में 277 80 प्लस व दिव्यांग मतदाता हैं, जिनका मतदान दिनांक 25 फरवरी 2022 को कराया जाना है। मतदान पार्टियां रवाना होने से पूर्व मतपेटिका सील करने की कार्यवाही संबंधित आर.ओ. के कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय में की जायेगी। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि इस दौरान वे स्वयं अथवा उनके एजेन्ट उपस्थित रह सकते हैं। मतदान के उपरांत शील्ड मतपेटिकाओं को कोषागार में जमा किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पहली बार घर-घर मतदान कराने के निर्देश दिये गये है, इसलिए मतदाता के घर पर पहुॅचकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराना सुनिश्चित करें। ये सभी मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग है और उन्होने डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की सहमति दिया है। मतदान पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल रहेगा। यदि कहीं अतिरिक्त भीड़ जमा हो जाती है, तो तत्काल स्थानीय थाने को फोन करके पुलिस बल मगाया जा सकता है। मतदान के संबंध में प्रत्याशी, मतदाता, स्थानीय बीएलओ को पूर्व में सूचित किया जा चुका है। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि टीम के साथ वीडियोग्राफर पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करेंगे लेकिन मतदान करते हुए वीडियो नही बनायेंगेे। मतदान करने के लिए कार्डबोर्ड भी दिया जायेगा, जिसकी आड़ में मतदाता मतदान करेगा। मतदाता मतपत्र पर प्रत्याशी के सम्मुख क्रास या सही का चिन्ह लगायेंगे। अनपढ़ मतदाता अंगूठे का निशान लगायेंगे। घोषणा पत्र और मतपत्र एक ही लिफाफे में रखा जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि फार्म - 13क घोषणा पत्र सही-सही भरा जाना चाहिए। मतगणना से पूर्व इसको खोला जायेंगा और पूर्ण पाये जाने पर ही मत की गणना की जायेंगी। इसलिए घोषणा पत्र भरवाते समय और इसका अनुमोदन करते समय विशेष सतर्कता बरते। उप जिलाधिकारी सदर / रिटर्निंग आफिसर आनन्द श्रीनेत ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। मतदान पार्टी को मतदान करने वाले मतदाता तथा अवशेष मतदाता का विवरण अलग से देना होगा।

  (प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर व पोलिंग पार्टियों के साथ जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल)  

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विवेक ने घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान पार्टी को मतदाता सूची, रूटचार्ट, मतपत्र तथा अन्य लेखन सामग्री दी जायेंगी। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, पोस्टल बैलेट प्रभारी / पीडी कमलेश सोनी, रिटर्निंग आफिसर अतुल आनन्द तथा शैलेष दुबे, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतदान पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु मतदान पार्टी में एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे, पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा तथा संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता अथवा अन्य कोई नामित एजेंट द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया जा सकता है, मतदान मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में पूर्णरूपेण पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित