जिन्होंने आचमन करना नहीं सीखा वो चन्दन लगाकर भाषण दे रहे हैं : जेपी नड्डा

 

                         (विशाल मोदी) 

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बस्ती के एएसएच एण्ड जीआरएस इण्टर कॉलेज में सभा को सम्बोधित करते हुए जन विश्वास यात्रा का समापन किया

बस्ती (उ.प्र.) । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। उत्तर प्रदेश में अब फर्क साफ दिखता है। अब योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के बैंक खाते में जाता है। अखिलेश जी के समय में पैसा सीधा उनके ही खाने के लिए जाता था। यात्रा उत्तर प्रदेश में 6 स्थानों से शुरु हुई थी, इसका आज समापन हो रहा है। करीब 403 विधानसभा क्षेत्रों से घूमते हुए, 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों से संपर्क करते हुए आज ये यात्रा समापन की ओर बढ़ी है। यात्रा को पूरे प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिला है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी आचमन करना नहीं सीखा वो चन्दन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

बस्ती में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा की तेलंगाना के उपचुनावों में जीत हुई है उससे के.सी.आर सरकार बौखला गई है और अब वह प्रजातंत्र का गला घोंटने और प्रजातंत्र की आवाज़ों को दबाने के लिए आ गए हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी और सच की जीत होगी।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने लोगों को जोड़ा हैं उन्होंने लोगों को बांटा। उन्होंने हमें धर्म के नाम पर बांटा। जिन्होंने देश का विभाजन किया उनके नाम को लेकर आज भी समाज को बांटने पर जुड़े हैं।

 सपा ने आतंकियों के मुकदमें वापस लिए

अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमें वापस लिए थे। लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। बाद में उनमें से 4 को सजा ए मौत और बाकी को आजीवन कारावास हुआ। क्या आतंकियों को बचाने वाली ऐसी सरकार आपको चाहिए ? याद रखो 25 सितंबर 2015 को गंगा के घाट पर संतो पर लाठी चलाने का काम अखिलेश की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी कि नहीं ? रामभक्तों को हर तरह से प्रताड़ना दी थी कि नहीं ? आजकल अखिलेश घंटी बजा रहे हैं मंदिर में। जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा आजकल वो चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बस्ती में कहा कि आज अकेली भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास नेता हैं, नीति है, नियत है, आप जैसे कार्यकर्ता हैं, कार्यक्रम है, विकास की योजना है, जो सबको साथ लेकर चलने की ताकत है, किसी और पार्टी के पास नही है।

  विचारों को इम्प्लीमेंट करने आए

हम एक वैचारिक पार्टी हैं। सत्ता में बैठने नहीं आए हैं विचारों को इम्प्लीमेंट करने आए हैं। आप ही हैं न अखिलेश जी जिनका मंत्री खनन माफिया में संलिप्त होकर आज भी जेल में हैं। ये है आपका रिपोर्ट कार्ड। आपकी रिपोर्ट है गोमती रिवर फ्रंट पर 1600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ।

मोदी जी के आने के बाद जो वोट बैंक की राजनीति करते थे, उनकी आज कल हालत खराब है। चाहे परिवारवाद हो, जातिवाद हो, क्षेत्रवाद हो, वंशवाद हो या तुष्टिकरण हो अब कुछ नहीं चलेगा। अब चलेगा तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास चलेगा। जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव में हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रहे हैं। हमारे पास सुशासन है, विपक्षियों के पास कुशासन है। हम कहते हैं गुड गवर्नेंस, वो कहते हैं बैड गवर्नेंस। इन्होंने परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया और झूठे वादे किये लेकिन हमने सबका ख्याल रखा और सबको बढ़ाया। 

   विपक्ष समाज को बांटने पर तुला

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने देश का विभाजन किया उनके नाम को लेकर के आज भी समाज को बांटने पर तुले हैं। सब खोखले हैं, ऊपर से नीचे तक ढन - ढन बोल रहे हैं। अपने ही नेता अपनी ही ताली अपनी ही कव्वाली कोई पूछने वाला नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि क्या अखिलेश जी ऐसी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं ? क्या बहन मायावती जी कभी हिम्मत कर सकती हैं ? यह भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियों के संस्कृति का अंतर है।

सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल सहित वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। सभा में उद्यान मंत्री श्री राम चौहान, विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष रुपम मिश्रा, को - आपरेटिव बैंक चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गोपेश्वर त्रिपाठी, प्रेरक मिश्र, दयाशंकर मिश्र, अनूप खरे, जिला कार्यसमिति सदस्य राजकुमार शुक्ल, अमृत वर्मा डब्लू एवं सतीश सोनकर सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हर्रैया से विधानसभा टिकट के दावेदार दयाशंकर मिश्र व बस्ती सदर से टिकट के दावेदार अनूप खरे

         ➖    ➖     ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर