एडुलीडर्स मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षक

 

                         (विशाल मोदी) 

डायट बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बस्ती (उ.प्र.) । शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों के स्वतः स्फूर्त समूह एडुलीडर्स यूपी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के दो दर्जन अधिक शिक्षकों को डायट में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस शिक्षकों को उप शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने एडूलीडर्स का बहुउपयोगी कैलेंडर भी लांच किया और सभी को एडुलीडर्स यूपी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि जिस तरह से एडूलीडर्स समूह राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में अच्छे शिक्षको के क्षमता संवर्धन व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है, वह काफी प्रशंसनीय है। शिक्षकों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने और मनोबल बढ़ाने के लिए एडुलीडर्स यूपी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
कार्यक्रम के संयोजक व एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि एडुलीडर्स यूपी पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षकों एक बड़ा मंच व उनके व्यवयसायिक कौशल बढ़ाने के साथ ही वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लाकों के शिक्षकों को एडूलीडर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि दर्शन त्रिपाठी, रविनाथ तिवारी, गोविंद प्रसाद, रिचा शुक्ला, बृजेश कुमार गुप्ता, मुहम्मद इकबाल, रमेश विश्वकर्मा, कंचन माला त्रिपाठी, आराधना, अमर चंद्र वर्मा, भाष्कर दुबे, रामदीन, सुभावन वर्मा, वर्मा, रीता सिंह, रामपाल वर्मा चंद्रशेखर व अन्य उपस्थित रहे।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर