वामा सारथी ने बस्ती पुलिस के साथ किया खिचड़ी भोज
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र) । वामा सारथी बस्ती द्वारा पुलिस परिवार के साथ थाना कोतवाली परिसर में मकर संक्रान्ति का त्यौहार मनाया गया।
वामा सारथी बस्ती की अध्यक्षा डॉ. आकांक्षा गुप्ता पत्नी आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बस्ती की अध्यक्षता में आज थाना कोतवाली परिसर में खिचड़ी-भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन प्रीति खरवार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राधेश्याम राय, अनुजा राय पत्नी राधेश्याम राय, नेेहा पाण्डेय पत्नी दुर्गेश पाण्डेय पीआरओ पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय, जूडो ट्रेनर सरिता सिंह व अन्य पुलिस परिवार सदस्य मौजूद रहे ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628