विस. चुनाव : रूधौली से कांग्रेस प्रत्याशी बने बसन्त चौधरी
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बसन्त चौधरी को पार्टी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित किये जाने पर जिला और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और मतदाताओं के आशीर्वाद से रूधौली में एक नये राजनीतिक विश्वास का युग शुरू होगा।
बसन्त चौधरी ने कहा कि वे रूधौली क्षेत्र की जरूरतोें को समझते हैं और बस्ती में श्री कृष्णा हास्पिटल के बाद उनके पास लोगों को रोजगार देने की अनेक योजना है। विशेषकर डेयरी उद्योग के साथ ही उनका लक्ष्य ऐसे उद्योगों की स्थापना करना है जिससे रूधौली के युवाओं को रोजगार के लिये महानगरों की ओर न भटकना पड़े। कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के साथ ही लाखों निष्ठावान कार्यकर्ता लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।बसन्त चौधरी ने कहा कि आज हम देश में जिस विकास यात्रा को देख रहे हैं उसके पीछे कांग्रेस ही है। देश को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण और बलिदान देने में कांग्रेस का कोई शानी नही है। कांग्रेस अपने नीति, कार्यक्रम और जनविश्वास के आधार पर चुनाव जीतने के साथ ही प्रदेश में मजबूत सरकार बनायेगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628