बस्ती के जीतेन्द्र पाल भी सपा में शामिल
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.)। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद भाजपा के इस्तीफे के बाद उनके करीबी और बस्ती सदर विधानसभा से टिकट की दोवदारी कर रहे जितेन्द्र पाल ने आज दर्जनों समर्थकों के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया। इससे पहले इस्तीफा भाजपा से इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों में 13 लोगों ने अपने दल बल के साथ सपा का दामन थाम लिया।
लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सपा ज्चाइन करने वालों का तांता लगा रहा। जितेन्द्र पाल ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि भाजपा की हिटलरशाही और जनविरोधी नीतियों से असंतुष्ट रहते हुये भी तमाम विधायकों ने जनादेश का सम्मान करते हुये अपना समर्थन पूरे कार्यकाल में जारी रखा। लेकिन अधिसूचना जारी होते ही असंतोष उभरने लगे और अब रोजाना इस्तीफे हो रहे हैं। जितेन्द्र पाल ने कहा सपा के पक्ष में माहौल बन चुका है, छल, कपट, झूठ, और नफरत की राजनीति का दौर खत्म होने वाला है। उन्होने कहा पार्टी ने मौका दिया तो बस्ती में ऐतिहासिक बदलाव होगा और समाजवादी पार्टी इसकी सूत्रधार बनेगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628