राशन की दुकानों पर अब नहीं बंटेंगे तेल, चना और नमक
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर विक्रेता की दुकानों पर वितरण की जा रही सामग्रियों में ऐसे पैकेट बन्द सामान वितरण नहीं किये जाएंगे। प्रदेश में चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसा किया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेताओं को कहा गया है कि जिनके दुकान / गोदाम पर फोटो युक्त बैनर लगा है उसे आज ही हटा दें। उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में फोटो युक्त नमक, तेल व चना वितरित नहीं किया जायेगा। फोटो युक्त नमक, चना व तेल के वितरण के लिये आदेश प्राप्त होने पर बताया जाएगा। जिन विक्रेता द्वारा उठान कर लिया गया है उसे अपने पास सुरक्षित रखेंगे। डीएसओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है। विक्रता केवल गेंहू और चावल तथा जिस पर फ़ोटो नही हैं वही वस्तु कार्ड धारकों में वितरण करेंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628