हाईवे पर ट्रकों से चोरी करने वाले तीन अन्तरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार

 

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । हाईवे पर खड़े ट्रकों से सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 गत्तों में रखे 224 लीटर सरसों के तेल की बरामदगी की है। छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो चोर गोरखपुर जिले के एवं एक नेपाल के रूपनदेही जिले का निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनएच पर ढाबों और पेट्रोल पम्पों के आस पास खड़े माल लदे वाहनों की रेकी करने और ड्राइवर, क्लीनर के सो जाने के बाद तिरपाल काटकर चोरी करना स्वीकार किया है। पूछताछ में चोरी किए गए माल को नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज में बेचने की जानकारी दी है।

           14 गत्ता तेल बरामद

हाईवे ढाबों और पेट्रोल पंपों के आसपास खड़ी माल से लदी वाहनों की रेकी करके ड्राईवर और क्लीनर के सो जाने के बाद तिरपाल काट कर चोरी कर लेते है और माल को ले जाकर नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज ग्राहकों को बेच देते है। बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के सैनिक ढाबे के पास 18 जनवरी को ट्रक का तिरपाल काट कर 92 गत्ता सरसों का तेल चोरी की घटना में इनकी संलिप्तता थी। इस मामले में छावनी पर मुअसं. 21 / 2022 धारा 379 / 427 आईपीसी पंजीकृत है एवं हरैया थाना क्षेत्र में चोरी किये हुए माल का पैसा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।

पकड़े गए चोरों की पहचान गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लडसरी बरबसपुर निवासी उमेश गुप्ता, गीडा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 22 टोला डिहवा निवासी शत्रुधन निषाद, नेपाल के रूपनदेही जिले के बिथरी थाना क्षेत्र के बनगाई के मूल निवासी और वर्तमान में चिलुआताल थाना क्षेत्र के लहंगबारी जिन्दरपुर निवासी राजेश केवट के रूप में हुई है। इनके पास से 14 गत्ता कच्ची घानी सरसों का तेल, 5850 रुपया नकद, एक कार बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी उमेश चन्द्र वर्मा, सर्विलांस प्रभारी दुर्गविजय कुमार, उ. नि. दुर्गविजय सिंह आईसी/ओपी कैनौना थाना छावनी, उ. नि. योगेन्द्र कुमार आईसी / ओपी विक्रमजोत थाना छावनी, हेका. ऋषिकेश मणि त्रिपाठी, विजय प्रकाश दीक्षित, दिलीप कुमार, का. विजय यादव, अजय कुमार यादव, अभिषेक तिवारी एसओजी टीम बस्ती एवं सर्विलांस टीम बस्ती के का. जितेन्द्र कुमार यादव, संतोष कुमार यादव और छावनी के का. ऋतिक कुमार शामिल रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर