जरुरतमंदों को ठंड से बचा रहा जीवन रक्षक सेवा संस्थान
(घनश्याम मौर्य)
लखनऊ । जीवन संरक्षक सेवा संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष सौरभ शुक्ला कई वर्षों से ठंड बढ़ने पर रात्रि में निकल कर खुले में सोने को मजबूर समाज के जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल देने का कार्य कर रहे है।
खास बातचीत में सौरभ शुक्ला ने बताया वह रात्रि में कई वर्षों से निकलने और जो व्यक्ति ठंड में कम गर्म कपड़े एवं कम्बल के बगैर सो रहा होता है उसको कम्बल से ढकते है। एवं गर्म कपड़े प्रदान करते।कोरोना काल मे भी इनकी संस्थान जीवन संरक्षक सेवा संस्थान के द्वारा राशन सामग्री एवं मास्क,जरूरत मन्द लोगो सरकारी योजनाओं का लाभ दिल वाया। पिछले साल भी सोशल मीडिया पर इनकी एक सेवा कार्य की वीडियो बहुत वायरल हुई थी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628