खड़ी गाड़ियों से मोबाइल चुराने वाला अंग्रेज गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
गोरखपुर। जिले की राजघाट पुलिस ने खड़ी गाड़ियों से मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को नाजायज असलहे के गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी विमल कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजघाट रणधीर कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में आज चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा रोड पर खड़ी गाड़ियों से मोबाइल चोरी करने वाले अंग्रेज अली पुत्र रहमत अली को गिरफ्तार किया गया है। यह जंगल रसूलपुर नं. 2 टोला बरबसहा थाना झंगहा गोरखपुर का निवासी है। पुलिस ने इसके पास से नाजायज असलहा बरामद किया है। इस सम्बन्ध में राजघाट थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2022 धारा 3/25 अर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, हे. का. हरेंद्र सिंह एवं का. देवेन्द्र यादव शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628