बस्ती : तीन जनवरी तक मिलेगा नि:शुल्क राशन
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंर्तगत दिसम्बर 2021 के द्वितीय चक्र (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) की वितरण तिथि इकतीस दिसम्बर से बढ़ाकर तीन जनवरी कर दी गई है। कतिपय उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का निर्गमन देर से प्राप्त होने के दृष्टिगत वितरण तिथि खाद्यायुक्त द्वारा वितरण में यह बढ़ोत्तरी की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि खाद्यान्न (गेहूं व चावल) दो एवं तीन जनवरी को उचित दर दुकानदार से प्राप्त कर लें। ई-पाॅस मशीन तीन जनवरी तक कार्यरत रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिन कार्डधारकों को आधार आथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें तीन जनवरी को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कराया जायेगा। दोनों वितरण दिवस में कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न (गेहूं व चावल) वितरण किया जायेगा।डीएसओ सत्यवीर सिंह ने कहा है कि सभी विक्रेता दो और तीन जनवरी को अनिवार्य रूप से प्रातः छ: बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक दुकान खोलकर अवशेष कार्डधारकों को खाद्यान्न (गेहूं व चावल) का वितरण करेगें, जिससे कोई भी कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628