देश का होगा उत्थान जब होगा शत प्रतिशत मतदान : डॉ. श्रेया

 

                           (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य अतिथि के रुप में डॉ राजेश प्रजापति स्वीप डॉक्टर श्रेया तथा जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव का आगमन हुआ कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलन किया गया और संस्थान की छात्रा श्रेया त्रिपाठी शिल्पा सिंह और कोमल पाठक द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। प्रभारी प्राचार्य कुलदीप चौधरी तथा एसआरजी आशीष श्रीवास्तव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को प्रवक्ता रिचा शुक्ला तथा मोहम्मद इमरान, एसआरजी डॉ. सर्वेष्ट मिश्र द्वारा डॉ. श्रेया को एसआरजी अंगद पांडेय एआरपी अनिल पांडे तथा सूर्य प्रकाश शुक्ल द्वारा जिला विकास अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया। संस्थान की छात्रा स्वाति सिंह और अंबुज पाठक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप चौधरी द्वारा स्वागत भाषण किया गया और संस्थान की छात्रा श्रेया त्रिपाठी द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात वर्षा श्रीवास्तव द्वारा मतदाता क्रांति गीत मतदान जरूरी है प्रस्तुत किया गया और संस्थान की छात्राओं प्रिया पांडेय, दीप्ति शुक्ला, प्रिया सिंह, काजल श्रीवास्तव, श्रुति मिश्रा, वर्षा श्रीवास्तव, अनुष्का पांडेय व प्रीति वर्मा द्वारा एक नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता के उद्देश्य को बताया गया। छात्रा रिया द्वारा भोजपुरी में स्थानीय लोगों को कैसे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, डायलॉग बोलकर के जागरूक करने का तरीका बताया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. राजेश प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा हमेशा शिक्षा के साथ संस्कार किसी व्यक्तित्व में आकार देते हैं एक योग्य व्यक्ति संस्कारी हो यह आवश्यक नहीं है इसलिए हमें संस्कारिक मजबूतियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है फिजिकल जागिंग मेंटल जॉगिंग और संस्कारित जागिंग भी हमारे दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए और सभी लोग मतदान पूर्व अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझ ले जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके और एक मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो सके।
स्वीप आईकान डॉक्टर श्रेया ने अपने संबोधन में कहा देश का होगा पूर्ण होगा उत्थान ,जब होगा 100% मतदान ,भावुक होते हुए डॉक्टर श्रेया ने कहा संस्थान में सभी बच्चों से मिलकर एक पारिवारिकता का बोध हो रहा है और इस लोकतंत्र पर्व में पूरा देश एक परिवार के रूप में मजबूत भारत को बनाए जिसके लिए मतदान आवश्यक है और साथ में सभी प्रतिभावान छात्रों की उनके प्रदर्शन पर प्रशंसा भी की और उन्होंने कहा कि यह एक दिन का कार्यक्रम नहीं है लगातार हमें गूगल मीट के माध्यम से ,फेस टू फेस और सोशल वाक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी ने किया कार्यक्रम के अंत में स्वीप आइकॉन डॉक्टर श्रेया तथा मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी को संकल्प कराया इस अवसर पर प्रवक्ता मोहम्मद इमरान रवि नाथ त्रिपाठी संदीप कुमार कल्याण पांडे रिचा शुक्ला संदीप कुमार डॉ भुवनेश्वरी वर्षा पटेल सरिता शुक्ला संतोष पांडे अविनाश शुक्ला सूर्य प्रकाश शुक्ला अरविंद निषाद गिरजेश सिंह किरण सिंह गरिमा श्रीवास्तव नीलम पांडे मंजू यादव विजय लक्ष्मी पांडे अंबिका पांडे उदय प्रताप सिंह उमेश सिंह अविनाश दुबे रमेश चौधरी शिवकुमार जय प्रकाश श्रीवास्तव राकेश पांडे राम शंकर पांडे उमाशंकर गिरजेश उपाध्याय हरिश्चंद्र तथा प्रथम संस्था से विपुल दीक्षित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में मोहम्मद इमरान तथा अंगद पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर