दुराचारी गिरफ्तार
(अर्जुन सिंह)
मेंहदावल (सन्तकबीरनगर) । स्थानीय क्षेत्र के बेलहर कला थाना क्षेत्र में अवयस्क बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावलअम्बरीश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मुअसं. 222 / 21 धारा 376AB भादवि. व 5M / 6 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त इस्लामुद्दीन उर्फ चिनगोली पुत्र तलसीम निवासी ग्राम पसाई थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को नंदौर बांसी मार्ग पर गोइठहा पसाई मार्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक एक दिसम्बर को वादी की नाबालिग पांच वर्षीया पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित किया गया था जिसके संबंध में वादी द्वारा छ: दिसम्बर को थाना बेलहरकला पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628