संता क्लास के वेश में कृष अब्राहम ने मोह लिया मन, एजी मिशन चर्च उस्का में मनाया गया क्रिसमस
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
उस्का बाजार (सिद्धार्थनगर)। एजी मिशन चर्च कटका, उस्का बाज़ार, जनपद सिद्धार्थनगर में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पास्टर सैमुएल और पास्टर राज ने आए हुए सभी आसपास के गांव के विश्वासी लोगों को स्वागत किया।
रि. इंस्पेक्टर विमल कुमार सरकार जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह जी तथा उसका थाना प्रभारी का स्वागत किया। चर्च के बच्चों एरियाना मेसी, ऐशर बैनर्जी, एवोन मेसी, कृष मेसी, रौनक बैनर्जी, तृषा दयाल, कुशाग्र दयाल, नीति , सुरभि, सौरभ, शानू और विशाल ने बेथलेहेम में येशु मसीह के जन्म का पूरा नाटकीय रूपांतर किया और प्रोग्राम प्रस्तुत किया।चर्च के कमेटी के सम्मानित सदस्य रोहित बैनर्जी, प्रदीप मेसी, सैमसन अजीत दयाल, सैमसन अब्राहम, सुशोभित अब्राहम, संजय और सुनील नाथ ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत किया तथा केक और लंच कराया।चर्च के कॉयर के सदस्य रिचा अब्राहम, शरोन् अब्राहम, तृषा और अंकिता ने क्रिसमस कैरोल गाए और प्रभु येशु मसीह के जन्मदिन की खुशियां बांटी। संता क्लास के वेश में कृष अब्राहम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। उस्का बाज़ार का कटका मिशन चर्च ९९ साल का है और जल्दी ही १०० साल की वर्षगांठ मनाएगा।पास्टर सैमसन ने बताया कि जब हम इस क्रिसमस के मौसम को मनाते हैं, तो हमारे विचार उस पवित्र घटना की ओर मुड़ जाते हैं, जब शांति के राजकुमार और दुनिया के प्रकाश का जन्म हुआ था, (यशायाह 9:6 देखें)। यीशु मसीह हमारा उद्धारकर्ता और मुक्तिदाता है, जो 'हमारे अपराधों के कारण घायल हुआ,... और उसके कोड़े खाने से हम चंगे हुए' (यशायाह 53:5)। उसने वादा किया था: 'जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा' (यूहन्ना 8:12)।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628