डिफेंस स्टडीज में एमफिल और पीएचडी थे जनरल बिपिन रावत

                         (विशाल मोदी) 

लखनऊ । तमिलनाडु के कन्नूर में आज वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की भयंकर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई। ये उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। ये डिफेंस स्टडीज में एमफिल और पीएचडी थे।

बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के हिंदू गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। उनके परिवार की कई पीढ़ियां सेना में अपनी सेवा देते आई हैं। जनरल रावत के स्कूली शिक्षा दीक्षा की बात करें तो उन्होंने देहरादून के कैंब्रियन हिल स्कूल और शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन कर ली थी। जहां उन्हें ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ से भी नवाजा गया था।
जनरल रावत ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से भी पढ़ाई की है और अमेरिका के आर्मी कमांड और जनरल स्टाफ कॉलेज से हायर कमांड कोर्स भी किया है। इसके अलावा उनके पास मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में एमफिल की डिग्री भी है। साथ ही उन्हें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी से भी नवाजा गया है।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची