बस्ती महिला अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड, स्टॉफ पुरस्कृत

 

                           (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिला महिला अस्पताल में गुरुवार शाम उत्सव जैसा माहौल था। अवसर था अस्पताल को मिले कायाकल्प अवार्ड में योगदान करने वाले अस्पताल स्टॉफ को सम्मानित करने का। सम्मानित होने वालों में अस्पताल की सीएमएस से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सीपी कश्यप ने पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले अस्पतालों को विभिन्न अवार्ड प्रदान किया जा रहा है। इसका मकसद है कि मरीजों को अस्पताल में अच्छी सुविधा मिले तथा अस्पतालों को राष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार किया जाए। यह बिना स्टॉफ के सहयोग के संभव नहीं है। आने वाले दिनों में अस्पताल को इससे बड़ा अवार्ड भी मिलेगा। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (एसआईसी) डॉ. आलोक राय ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की छवि बदलने की जरूरत है। विभिन्न सुविधाएं अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही है। इसका लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा ने कहा कि अवार्ड की योजनाएं लागू होने के बाद से अस्पताल में बहुत कुछ व्यवस्थित हुआ है। एक मानक के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अस्पताल की सुविधाओं को एंक्वास के मानक के अनुरूप डेवलप किया जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है।
सफाई से लेकर वेस्ट मैनेजमेंट तक में आया बदलाव

जिला क्वालिटी एश्योरेंस के ज़िला कंसल्टेंट डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में क्वालिटी एश्योरेंस के मानक के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से लेकर बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट तक में बदलाव आया है। अभिलेखों को व्यवस्थित किया जा रहा है। अस्पतालों को कायाकल्प और एंक्वास अवार्ड के लिए चयनित होने पर उनके मानक के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

  तीन साल से मिल रहा है अवार्ड

जिला महिला अस्पताल को वर्ष 2018-19 से विगत तीन साल से लगातार कायाकल्प अवार्ड मिल रहा है। इसके तहत अस्पताल को तीन लाख रुपए का इनाम मिलता है। इस रकम से अस्पताल स्टॉफ को सम्मानित किया जा रहा है। अस्पताल को अब एंक्वास के लिए तैयार किया जा रहा है। पिछले तीन साल से लगातार अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड दिलाने में अस्पताल स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा है। 

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित