दीवारों से निकलने वाला रुपया भाजपा का : अखिलेश
(अनुराग श्रीवास्तव)
उन्नाव। विजय रथ यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 दिसम्बर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीवारों से निकलने वाला रुपया भाजपा का है। उन्होंने कहा कि इन दिनों दीवारों से रुपया निकलने का मामला सुर्खियों में है। ना जाने कितनी गड्ड़ियां निकली हैं। बैंकों से मंगाकर रुपया गिनने के लिए कई मशीनें लगाई गईं। चार दिन हो गए अभी भी पैसा गिना जा रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश की यह पहली खोज होगी जहां इतने रुपये इकट्ठे मिले हैं।
पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे। अखिलेश ने कहा कि गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा दिया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच गया था न कि पीयूष जैन ने लांच किया था। अखिलेश ने कहा कि वो छापा मारना चाहते थे पुष्पराज जैन के घर पर लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मार दिया।अखिलेश ने भीड़ से सवाल किया बताओ सरकार किसकी है। रेलवे, हवाई जहाज, बैंक इनकी और कह रहे हैं रुपया हमारा है यह रुपया समाजवादियों का नहीं है, यह रुपया भाजपाइयों का है। भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं। नोटबंदी कामयाब थी तो भाजपा वालों के घर से इतना रुपया क्यों निकला। बैंक की गड्डी की स्लिप से पता हो जाएगा कि रुपया किसने निकाला। भाजपा ने किसानों, युवाओं और व्यापारियों को ठगने का काम किया है।अखिलेश यादव ने कहा कि 22 में उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार लौटने वाली नहीं है। उन्नाव से ही इंकलाब होगा और बाइस में बदलाव होगा। अखिलेश ने जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की और भाजपा पर हमला बोला। यह भी कहा कि कानपुर से मैट्रो गंगापार कराकर ट्रांसगंगा सिटी से आगे उन्नाव तक लाई जाएगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628