धूमधाम से मनाई एसपी आटो व्हील्स (टाटा मोटर्स) की प्रथम वर्षगांठ

                             (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के बस्ती मण्डल के वाहनों के अधिकृत विक्रेता एस पी आटोव्हील्स प्रा लि ने डीलरशिप की पहली वर्षगाँठ को ग्राहको के सम्मान समारोह के रूप में मनाया। बुधवार को देर रात तक चले एस पी आटोव्हील्स के पुरैना, कटया स्थित शोरूम पर आयोजित ग्राहक अभिनन्दन समारोह को बहुत ही भव्य रूप से मनाया गया। मुख्य अतिथि कम्पनी के स्टेट हेड दीपक गौतम, एस पी ग्रुप के संस्थापक शत्रुघ्न प्रसाद दूबे, निदेशक अखिलेश दूबे, प्रबन्ध निदेशक आशीष दूबे व उपस्थित गणमान्य जनों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बस्ती मण्डल में लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो, वाहन मालिकों व व्यसायी वर्ग को अपने शहर में गाड़ी खरीदने और उसे अत्याधुनिक वर्कशाप में बनवाने की सुविधा मिले ऐसे सपनों को लेकर इस एजेंसी की शुरुआत करने वाले कम्पनी के संस्थापक निदेशक स्व राजेश दूबे के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में लखनऊ के संगीत विद्यालय से आये कलाकारों ने विघ्नहर्ता गणेश की वंदना एवं भगवान श्रीराम जी के स्तुति की मनमोहक प्रस्तुति से ग्राहकों और अतिथियों को भावविभोर कर दिया। एस पी आटोव्हील्स के जनरल मैनेजर मार्केटिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन पंकज सिंह, एजीएम सेल्स एंड मार्केंटिंग सुधीर पांडेय व पूरी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि दीपक गौतम ने ग्राहकों को बताया कि टाटा मोटर्स ने 1986 में भारतीय मार्केट में हल्के ट्रक का कॉन्सेप्ट पेश किया था, टाटा मोटर्स के इंटरमीडिएट और लाइट कॉमर्शियल रेंज के वाहनों ने अपने आकार, पैमाने, मौजूदगी और लोकप्रियता में बढ़ोतरी की है। अब तक डीजल और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध 50 हजार से ज्यादा मध्यम और लाइट कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की गई है। यह वाहन अपनी मजबूत बनावट और कई तरह के इस्तेमाल के चलते मशहूर है। इस अवसर पर बस्ती मण्डल के 350 ग्राहकों को उपहार बांटे गये एवम 21 नये वाहनों की चाभी ग्राहकों को सौंपी गई।
कंपनी के निदेशक अखिलेश दूबे ने कहा कि ग्राहकों की विश्वसनीयता ने ही टाटा को प्रगति के नए आयाम दिए हैं, हमें खुशी हो रही है कि हम विश्व की विश्वसनीय कंपनी से जुड़कर ग्राहकों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। कहा कि ग्राहकों की विश्वसनीयता ने ही टाटा को प्रगति के नए आयाम दिए हैं। हमारे लिए ग्राहकों की सन्तुष्टि और उनका सम्मान ही प्रमुख है।
टाटा मोटर्स के स्टेट प्रोडक्ट मैनेजर आदित्य गर्ग, स्टेटस प्रोडक्ट मैनेजर विवेक जायसवाल, सीनियर सेल्स मैनेजर अभिनीत शर्मा, सीनियर सेल्स मैनेजर सचिन सिंह, सीनियर सेल्स मैनेजर अमित तिवारी, कस्ट्मर सपोर्ट मैनेजर उत्तम विश्वकर्मा, सीनियर मैनेजर टाटा ओके रवि यादव, मैनेजर टाटा ओके वीरेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे। जनरल मैनेजर सर्विस अबूबकर एवम एजीएम सर्विस सन्तोष श्रीवास्तव ने ग्राहकों को टाटा मोटर्स की सुविधाओं के बारे बताया और ग्राहकों से 24 घंटे सर्विस देने का वादा किया। टाटा ग्रामीण मित्र बनकर स्वरोजगार कर रहे 55 टाटा ग्रामीण मित्र को चेक दिया गया।टाटा मोटर्स की तरफ से स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स और पिक-अप रेंज के लिए चल रही ऑफर स्कीम इंडिया की दूसरी दीवाली का लकी ड्रा किया गया और उपहार बाँटे गये।
कार्यक्रम के अंत मे विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने एस पी आटोव्हील्स की टीम को संबोधित किया उन्हे शुभाशीष और बधाई दी। एस पी आटोव्हील्स के प्रबंध निदेशक आशीष दूबे ने आये हुये सभी ग्राहकों व अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट बैंक चीफ मैनेजर रामानुजजी और राजेश सिंह ने शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में राणा कृष्ण किंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र, मंसाराम यादव, अवधेश त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, रामकुमार सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, धीरेंद्र शुक्ल, सी पी मिश्र, विंध्याचल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, बृजेश सिंह मुन्ना, घनश्याम शुक्ल, कर्नल के सी मिश्र, सुभाष शुक्ल, मनोज चौधरी, अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, भुग्गा यादव, विंध्याचल तिवारी, अनुराग शुक्ल, सहदेव दूबे, राम सिंह, सतीश दुबे, बंटी सिंह, राहुल यादव, विवेकानंद मिश्र, विनोद शुक्ल, संतोष चौधरी, डॉ वीके वर्मा, राजाराम, मथुरा लाल, रामसूरत यादव सहित टाटा मोटर्स के नये व पुराने ग्राहक व बस्ती मंडल के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर