बस्ती : ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी विधानसभा निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र रूप से कराना है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत हो। इस कार्य में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स 50-50 के बैच में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान वे मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं मशीनों पर मतदान कराकर प्रैक्टिकल जानकारी भी देंगे। इसलिए आवश्यक है कि सभी मास्टर ट्रेनर्स भली-भांति ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के क्रियाकलापों से पूरी तरह परिचित हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मास्टर ट्रेनर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा ताकि वे फील्ड में रहकर मशीनों में आई खराबी को तत्काल ठीक कर सकें। इसके अलावा अन्य शिक्षकों को भी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया जाएगा, जो मशीन में आई किसी खराबी को तत्काल ठीक कर सकेंगे।

   जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विवेक ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इस बार मशीन को सील करने की विधि में परिवर्तन किया गया है। पहले ग्रीनसिल पर एबीसीडी लिखा रहता था और इसको मिलाकर कंट्रोल यूनिट मशीन को सील करते थे। अब उसके स्थान पर केवल ए एंड बी ग्रीनसिल का प्रयोग किया जाएगा। 

     उन्होंने बताया कि बैलट यूनिट को वीवीपैट से जोड़ा जाएगा तथा वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का दो चरणों में प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य जी.आई.सी. शिव बहादुर सिंह, जिला समन्वयक राजा शेर सिंह, उपनिदेशक मृदा परीक्षण राम बचन राम तथा 50 मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत