विकास के लिए करते रहे मनुहार, नहीं सुनी बात तो सपा में चले गए विधायक जय चौबे

 

                       (के. के. मिश्र) 

सन्त कबीर नगर। विधानसभा क्षेत्र के विकास के संजोये सपने की दरकार का जिक्र करते हुए कर्मठी विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने कहा कि 2005 मे विकास खण्ड खलीलाबाद का ब्लाक प्रमुख होकर सर्वांगीण विकास का कार्य किया । उसी नीति को और मजबूती देने की मंशा मे भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार होकर 2017 मे भारी मतो से जीत हासिल किया । लेकिन बीजेपी विधायक रहकर भी हम विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से लिखित से लेकर जुबानी तक कहते रहे लेकिन हमारी एक नही सुनी गयी । हमारा सपना था कि कांटे को विकास खण्ड बनाते हुए बन्द पड़े सुगर मील खलीलाबाद को संचालित किया जाय , बन्द पड़े छोटे बड़े उद्योगो को चालू किया जाय , जनपद की जर्जर पड़ी सड़कों का दुरुस्तीकरण कराकर बेहतर सड़क बना दिया जाय ।

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जनपद आगमन पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे द्वारा सपा कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन नित्यानंद यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान , पूर्व विधायक धनघटा दशरथ चौहान , विधानसभा प्रभारी रमेश चन्द यादव द्वारा पार्टी ज्वाइनिंग पर पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । जय चौबे ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी मे घुटन महसूस कर रहा था। भाजपा हमारा सदैव शोषण करती रही। विकास की मेरी किसी भी बात को नही सुनती थी। मेरी आवाज को हमेशा नजरंदाज करती रही । शुरू से ही संघर्षशील और विकासवादी नीतियों के आधार पर ही जनता ने मुझे अपना जनमत समर्थन देते हुए 2017 मे अपना विधायक चुना। जिससे जनता के बीच किये गये वादे को पूरा करना मेरा कर्त्तव्य रहा।
सदर विधायक ने कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र मे ड़ेढ़ लाख अधिक माईनारिटी के लोग हैं, जिनको मैं हमेशा अपना परिवार मानते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास नीति को देखते हुए हर समय उनके हित के लिए तत्पर रहा। लेकिन जातिवाद संप्रदाय की चहेती बीजेपी सरकार ने दमनकारी नीतियों को दिखाया। मैं सदैव समाजवाद मे विश्वास करता हूं, इसीलिए समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया हूं। क्योंकि समाजवादी पार्टी अपनी समाजवाद की नीतियों मे जाति धर्म के भेदभाव को कोई स्थान नही देती है । उसी के बलबूते आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव मे जनपद के तीनों विधानसभा सीट को जीतते हुए प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी जायेगी।

इस अवसर पर महिला अध्यक्ष शकुन्तला यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, मालती यादव, अंकिता बाबी, शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष रणजीत राय, रमेश पाण्डेय, कौशल किशोर चौधरी, डां रामनाथ चौरसिया, ओमकार नाथ यादव, हरिनारायण उपाध्याय, सूर्यवंश चौधरी, ग्राम प्रधान कटका अवधेश सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित