यूपी में 48 आईपीएस प्रोन्नत

                            (सुरेश पाण्डेय) 

लखनऊ। शासन ने यूपी कैडर के 48 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति देने का फैसला किया है। सोमवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। इसमें चार आईजी को एडीजी व तीन डीआईजी को आईजी पद पर प्रोन्नति दी गई है। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अविनाश चंद्रा पहली जनवरी 2022 से डीजी पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। उनकी प्रोन्नति पर फैसला पिछली बैठक में ही ले लिया गया था। फिलहाल वह एडीजी जोन बरेली के पद पर तैनात हैं।

एडीजी पद पर प्रोन्नत होने वाले सभी चार आईपीएस वर्ष 1997 बैच के हैं। इसमें पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी नवीन अरोड़ा, आईजी तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल, आईजी एटीएस डॉ. जीके गोस्वामी व आईजी पीएसी बीआर मीना शामिल हैं। वर्ष 2004 बैच के जिन तीन आईपीएस अफसरों की आईजी पद पर प्रोन्नति दी गई है उनमें सहारनपुर रेंज के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी/संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लव कुमार व डीआईजी एसएसफ चंद्र प्रकाश द्वितीय शामिल हैं। बैठक में वर्ष 2008 बैच के 13 आईपीएस अफसरों को एसपी से डीआईजी पद पर प्रोन्नति दी गई है, जबकि दो का लिफाफा बंद रखा गया है। डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने वालों में आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंदु भूषण, डीपीएन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय व राजीव मल्होत्रा शामिल हैं।
बैठक में वर्ष 2009 बैच के एसपी रैंक के 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड तथा वर्ष 2018 बैच के एएसपी रैंक के 16 आईपीएस अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान देने का फैसला किया गया। सेलेक्शन ग्रेड पाने वालों में केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी, बबलू कुमार व संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। इसी बैच के दो आईपीएस प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में तैनात हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी मुकुल गोयल के अलावा गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

      ➖     ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत