बस्ती : तालाब में 11 गौवंशों की मौत मामले में एफआईआर दर्ज

 

                           (अनूप पाण्डेय) 

 हरैया (बस्ती) । स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विक्रमजोत के लखना पाठक के तालाब में डूबने से मृत गाय व गौवंश प्रकरण में समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के मांग के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पशुओं को जान से मारने या मार करके विकलांग करने के प्रयास के तहत आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

समाजसेवी ने जल्द से जल्द दोषियों को पता लगाकर दण्डित करने की मांग करते हुए कहा कि जो पशु तालाब में पानी पीने भी नहीं जाते वो सर्दी के मौसम में तालाब में क्यों जायेंगे। उसे तैरना तो आता है माना कि जलकुंभी की वजह से न तैर पाते तो हर साल तालाब की सफाई के नाम पर धन आहरण के बाद सफाई न होना ब्लाक के अधिकारियों का दोष है। यूं भी गौवंश पानी में घुसते ही नही मरेंगे, अपितु तड़पेंगे व चिल्लायेंगे। यदि ऐसा होता तो अगर बगल की आबादी को जानकारी होती।
कल के बाद से आज तक तालाब की सफाई न होने को लेकर चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने फोन कर वीडियो से नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि अवकाश होने से आज काम नहीं हो पाया किन्तु सोमवार से सफाई कार्य कराया जायेगा। लखना गांव के दक्षिण स्थित तालाब में कल 10 दिसम्‍बर को आठ गाय व तीन सांड़ों की लाशें मिलने पर हड़कम्प मच गया था। इस सम्बन्ध में लखना के प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर पाण्डेय की तहरीर पर छावनी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुअसं. 331 / 2021 भादवि. की धारा 429 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित