बस्ती : तालाब में फंसकर 11 गौवंशों की मौत

 

                          (अनूप पाण्डेय) 

 हर्रैया (बस्ती) के विक्रमजोत विकास खण्ड के लखना गांव के तालाब में 11 गोवंशियों के मरे मिले। तालाब से अभी तक 8 गायें और 3 सांड़ के शव निकाले गए हैं। गांव के सार्वजनिक तालाब मे दर्जनों गौवंशीय की डूबने से मौत की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ पहुंचे। ग्रामीण पशुओं को तालाब से निकलवाने और तालाब की सफाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

एसएसआई श्याम मोहन त्रिपाठी और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण ट्रैक्टर और रस्सी बांस के सहारे गौवंशीय पशुओं को निकालने मे जुटे रहे। ग्राम प्रधान विजय शंकर पाठक ने हंगामे की सूचना ब्लाक और उच्चाधिकारियों को दी। बीडीओ अनिल कुमार यादव ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे चुनाव ड्यूटी में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ज्वाॅइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हरैया अमृतपाल कौर ने कहा कि यह बीडीओ और प्रधान की जिम्मेदारी है, उनसे बात कर लें। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को तालाब में दर्जनों गोवंशियों के मृत उतराता मिलने की जानकारी होने के बाद उनके द्वारा मौके पर पशु चिकित्साधिकारी और बीडीओ को भेजने की बात कही गई, लेकिन दोपहर तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
छावनी थाने के एसएसआई श्याम मोहन त्रिपाठी और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण ट्रैक्टर और रस्सी बांस के सहारे गौवंशीय पशुओं को निकालने मे जुटे हुए हैं। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया। मामले की जानकारी पर डीएम सौम्या अग्रवाल, एसपी आशीष श्रीवास्तव भी लखना गांव पहुंचे। मृत गौवंशीय का पीएम करवाकर उनको दफन करवाया। साथ ही मामले की जांच के लिए कहा है। तालाब से अब तक 11 गौवंशीय बरामद किए गए हैं। तालाब गहरा होने और जलकुंभी से ढका होने के कारण अभी उसमें अन्य पशुओं के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। डीएम ने बताया कि तालाब से मिले पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम बाद पशुओं को दफन करा दिया गया है। बताया कि पशुओं के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।डीएम, एसपी ने ग्रामीणों को तालाब की साफ सफाई कराए जाने, गौआश्रय स्थल बनवाने, दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कुछ लोगों ने खेतों को नुकसान से बचाने के लिए छुट्टा जानवरों को तालाब की ओर खदेड़ दिया था। आशंका है कि जलकुम्भी मे फंसने की वजह से ही गौवंशीय पशुओं की मौत हुई है। एक दिन पूर्व लखना गाँव के तालाब में गौवंशीय पशुओं के मौत की जानकारी प्रधान विजय शंकर पाठक ने बीडीओ अनिल यादव और एसडीएम को दिया, लेकिन मरे जानवरों को निकलवाने कोई अधिकारी कर्मचारी मौके नहीं पहुचा। शुक्रवार को तालाब पर पहुंच कर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया, इसके बाद जिम्मेदार जागे। मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाया।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर