बस्ती : मोदी शाह के आगमन की तैयारियां पूरी, कार्यक्रम कल

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । 13 नवंबर से 21 नवम्बर तक होने वाले ऐतिहासिक सांसद खेल महाकुंभ की सफलता के तैयारी के क्रम में प्रतिभागियों को यूनिफार्म वितरण एवं पूर्वाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं आयोजक समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए निष्पक्षता और अनुशासन में रहने की शपथ ली गई है। यहां प्रतिभागियों नें पूर्वाभ्यास नृत्य भी किया। दोनों वरिष्ठ नेता यहां स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करेंगे और फिर केडीसी ग्राउण्ड में लोगो को संबोधित करेंगे। भारी संख्या के आने की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किए गए है।

 भारत सरकार के केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेरह नवम्बर शनिवार को 03.10 बजे हेलीकाप्टर से एपीएन डिग्री कालेज आयेंगे। इसके बाद सवा तीन बजे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करेेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री 03.40 बजे शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती के प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 04.40 बजे जनपद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर