सांसद खेल महाकुम्भ : स्टेडियम में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

 

                         (विशाल मोदी)

 बस्ती (उ.प्र.) । सांसद खेल महाकुम्भ में लगातार युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमो की श्रृंखला चल रही है। इसी क्रम में आज स्टेडियम ग्राउण्ड में सुबह 10 बजे शहर से विद्यालयों के बच्चों की रैली स्टेडियम में एकत्र हुई। शाम 3 से 5 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता का समय रखा गया।

प्रतियोगिता में श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, दा सी एम एस, सेंट जेवियर्स, आर्य कन्या इंटर कालेज, बेगम खैर, उर्मिला एजुकेश, प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, राजकीय इंटर कालेज, केडीसी कालेज, पंडित चतुर्भज तिवारी कालेज, यूनिक साइंस एकेडमी, पाण्डेय एवं पाण्डेय गर्स इंटर कालेज, एस आर पी एस, राजकीय कन्या इंटर कालेज, जागरण पब्लिक स्कूल, सावित्री विद्या बिहार, दयानन्द गौरा कालेज, रामरूप चौधरी मेमोरियल विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। तमाम ऐसे भी बच्चे व्यक्तिगत रूप से अपने माता पिता के साथ प्रतिभाग करने आये।
इस प्रतियोगिता के संयोजक अनूप खरे एवं राम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का विषय आजादी के हीरो रखा गया जिसमें बच्चो ने आजादी में आपने प्राणों की आहूति देने वाले नायको की तस्वीर चित्र बनाया। शाम 5 बजे सभी वॉलंटियर का अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह समीक्षा बैठक हुए जिसमे 13 नवम्बर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर व्यवस्थाओ पर चर्चा हुई।
बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ की यह पूरा कार्यक्रम बस्ती के युवाओं को समर्पित है। यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि केवल बस्ती के खिलाड़ियों के लिए ऐसा मंच तैयार किया गया है। जहाँ से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रतीक्षा कर रहा है। बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला का भी प्रतियोगिता कराया जा रहा है।
हरीश द्विवेदी ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हमें इस भविष्य को सुरक्षित रखना है, क्योंकि देश का भविष्य इन्ही के हाथों में सुरक्षित है। बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं वॉलेंटियर उपस्थित रहे।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत