छठें दिन क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने किया सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती मे सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के छठें दिन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेन्द्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र ने किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
सह संयोजक नितेश शर्मा ने बताया कि बैडमिन्टन लीग मैच के सीनियर वर्ग मे कमर खलील, अनुभव चौधरी की जोड़ी ने युगल मुकाबले मे दुर्गेश कुमार, ऋषिकेश मणि त्रिपाठी को 21-11, 19-21, 21-08 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। इसीक्रम मे संदीप चौधरी, अचल की जोड़ी ने आनन्द गोयल, मनोज अग्रवाल की जोड़ी को 21-11, 21-18 से हराया तथा शुभम प्रजापति, अभिनव की जोड़ी ने अभिषेक उपाध्याय की जोड़ी को 24-22, 25-23 के सेट से हराया। बैडमिन्टन बालिका जूनियर वर्ग के फाइनल मे साक्षी पाल ने मुस्कान पाण्डेय को सीधे 21-09, 21-07 के सेट से हराया।बैडमिन्टन बालिका वर्ग के सीनियर फाइनल मे खुशी मल्होत्रा ने अपर्णा वर्मा को सीधे सेट मे 21-06, 21-07 से हराया। हाॅकी जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मे हंसराज लाल इ. का. बस्ती ने अजीज हाकी क्लब को 2-1 से हराया। हाॅकी सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में हंसराज लाल इण्टर कालेज ने ओल्ड इज गोल्ड को 3-1 से हराया जिसमे मुख्य निर्णायक कोच मो.आसिफ खान रहे।3000 मी. की दौड़ के फाइनल में सीनियर बालक वर्ग मे हरिकेश गुप्ता प्रथम स्थान, विनय कुमार चौधरी द्वितीय स्थान, संजय निषाद तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मी. दौड़ के फाइनल मे सीनियर बालिका वर्ग मे नेहा चौधरी प्रथम, नित्या मिश्रा द्वितीय तथा पूर्वी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। इसी समवर्ग के चक्का फेक के फाइनल प्रतियोगिता मे कनिज फातिमा प्रथम, फरजाना द्वितीय, तथा सविता तृतीय स्थान पर रही।चक्का फेक के जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे पुष्पा गुप्ता प्रथम, लक्ष्मी चैधरी द्वितीय, कंचन तृतीय स्थान पर रही। आज कबड्डी के नाकआउट दौर मे अरूण कुमार बालक वर्ग की टीम विजयी रहीं तथा बालिका संवर्ग मे मनीषा तथा स्मृति द्विवेदी की टीमे विजयी रही। वालीबाल बालक संवर्ग के सेमी फाइनल के प्रथम मैच जमदाशाही बनाम स्टेडियम बस्ती के बीच खेला गया।प्रतियोगिता मे एनसीसी केडैट एवं स्कउट गाइड के बच्चे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है एवं सर्वर रूम मे लगे आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा लगातार प्रयास करते हुए परिणाम अपडेट कर रहे हैं। सभी स्कूलों के शिक्षक/ शिक्षिका भी अपनी - अपनी टीमों का प्रतिभाग कराते हुए उनका उत्साह वर्धन कर रहे है।इस मौके पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बच्चा पांडेय, राजेंद्र नाथ तिवारी, पवन कसौधन, रामसिंगार ओझा, गजेंद्र सिंह, जगदीश शुक्ल, अनूप खरे, केके दुबे, वरुण सिंह, अखंड सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अमृत वर्मा, अभिनव उपाध्याय, रविंद्र गौतम, प्रमोद पांडेय, इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र, केडी चौधरी, विनीत तिवारी, रामशंकर यादव, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, आकाश शुक्ल, आदित्य श्रीवास्तव, सरोज मिश्र, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, विजेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, राजेश पाल चौधरी, प्रदीप पांडेय, अनूप पांडेय, रिंकू दुबे, आलोक त्रिपाठी उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628