मदरसों में लगेंगे कोरोना टीके : डीएम

 

                       (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर विभिन्न मदरसों के प्रबन्धको द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की तिथिया निर्धारित की गयी है। इस दिन मदरसों पर मेगा कैम्प आयोजित करके अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि दिनांक 02 व 07 दिसम्बर को विकास खण्ड सॉऊघाट के मदरसा दारूल उलूम अलीमिया जमदाशाही में, दिनांक 04 दिसम्बर को विकास खण्ड कुदरहा के मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज में, दिनांक 06 दिसम्बर को विकास खण्ड बहादुरपुर मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मिसबाहुल उलूम बहादुरपुर, दिनांक 09 दिसम्बर को विकास खण्ड बनकटी एवं नगर पालिका परिषद बस्ती के मदरसा अरबिया अहले सुन्न्त अशरफुल उलूम अशरफनगर डिवहारी एवं मदरसा जामिया हनफिया रहमतगंज गॉधीनगर में, 11 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद, बस्ती के मदरसा अन्जुमन मोइनूल इस्लाम दारूल उलूम अहले सुन्नत, पुरानी बस्ती में टीकाकरण किया जायेंगा।

       इसी प्रकार 12 दिसम्बर को विकास खण्ड कुदरहा के मदरसा जामिया अरबिया अशरफिया गॉयघाट में, 13 दिसम्बर को विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के मदरसा दारूल उलूम वजहूल उलूम महबूबिया सफीबिया निजामिया वाल्टरगंज में, 14 दिसम्बर को विकास खण्ड कप्तानगंज के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुन्नबी कप्तानगंज में, 15 दिसम्बर को विकास खण्ड विक्रमजोत के मदरसा जामिया लतीफिया छावनी बाजार में, 16 दिसम्बर को विकास खण्ड बहादुरपुर के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुन्नबी कोण्डर कलवारी में, 20 दिसम्बर को विकास खण्ड रूधौली के मदरसा अरबिया अशरफुल उलूम हटवा बाजार में, 21 दिसम्बर को विकास खण्ड परसरामपुर के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत बदरूल उलूम नन्दनगर में, 22 दिसम्बर को विकास खण्ड कप्तानगंज के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गुलशनेरजा रमवापुरकला में टीकाकरण किया जायेगा। 

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर