कोविड टीकाकरण न कराने वाले अभिभावकों की सूची उपलब्ध करायें प्रधानाचार्य : डीएम

 

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्कूल, कालेज के सभी प्रधानाचार्याे से कोविड-19 का टीकाकरण न कराने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं घर में अन्य वयस्क व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बना हुआ है। इससे सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज न लगवाने वाले व्यक्तियों की सूची भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

डीएम ने कहा कि स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा से उसके घर में रहने वाले वयस्क व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण कराये जाने की जानकारी एकत्र करायें। वर्तमान समय में सभी छात्र-छात्राएं स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। आने वाले समय में विधानसभा निर्वाचन, गृह परीक्षाएं तथा बोर्ड की परीक्षाए होंगी। ऐसी स्थिति में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना होगा।  उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का 17 मई 2021 से कोविड का टीका लगवाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कुल 1011395 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 742841 को प्रथम डोज तथा 268554 को सेकेण्ड डोज लगाया गया है।  उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 16 जनवरी 2021 से टीका लगवाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कुल 838985 लोगों का टीका लगवाया गया है, जिसमें से 532665 लोगों को प्रथम तथा 306320 को सेकेण्ड डोज का टीका लगाया गया है। उन्होने कहा कि फर्स्ट डोज एंव सेकेण्ड डोज का टीका लगवाने वाले के बीच काफी अन्तर है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगवाना तथा फर्स्ट डोज के बाद सेकेण्ड डोज का टीका लगवाना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। सभी प्रधानाचार्य एंव अध्यापक ऐसे लोगो की सूची तैयार कराने में सहयोग करें। यह बच्चों, परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। बैठक में सीएमओ डॉ. अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, डीआईओएस डीएस यादव, बीएसए जगदीश शुक्ल, यूनिसेफ के आलोक राय तथा स्कूल, कालेज के प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे। 

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर