नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का सीडीओ और बीएसए ने किया निरीक्षण

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा जो पूरे भारत में संचालित हो रही है मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह मौजूद रहे परीक्षा में ग्रेड 10 के 30 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे ऑब्जर्वर विजयलक्ष्मी सिंह तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मिलित सभी छात्रों की परीक्षा की जिम्मेदारी निभाई गई। सम्मिलित समस्त छात्र अनुशासित ढंग से परीक्षा में शामिल हुए। नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा कक्षा 3 कक्षा 5 कक्षा 8 और 10 के लिए रैंडम आधार पर संचालित की जा रही है। परीक्षा कक्षा 3 व 5 की 1 घंटे 30 मिनट और कक्षा 8 और 10 की 2 घंटे के लिए निर्धारित की गई है। परीक्षा में असेसमेंट बुकलेट में कुल 70 प्रश्न पूछे गए और विद्यार्थी प्रश्नावली में 40 प्रश्न पूछे गए। सभी प्रश्न बहुविकल्पी रहे और छात्रों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नों के जवाब दिए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति ने जनपद में सम्मिलित सभी छात्रों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं दी और साथ में कहा इस प्रकार के परीक्षा छात्रों में प्रतियोगी सोच विकसित करते हैं और किसी भी प्रकार के कैरियर के लिए उन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर