बस्ती : कोतवाली पुलिस ने किया बाइक चोरी के तीन मामलों का खुलासा, दो गिरफ्तार

                           (विशाल मोदी)

बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार चोरों में एक बाइक का मैकेनिक है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उ. नि. प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी रौतापार थाना कोतवाली बस्ती व प्रभारी स्वाट उ. नि. राजकुमार पाण्डेय सहित पुलिस टीम ने नगर थाने के नगहरा निवासी कमलेश प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति एवं नगर थाने के ही नगर खास निवासी घनश्याम पुत्र स्व. रामदेव गुप्ता को चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोटरसाईकिल थाना कोतवाली के मुअसं. 386/2021 भादवि. की धारा 379, मुअसं. 365/2021 भादवि. की धारा 379 और मुअसं. 376/2021 भादवि. की धारा 379 से सम्बन्धित हैं। जिसका अनावरण करते हुए बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि. की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
पूछ-ताछ में कमलेश ने बताया कि मै पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री हूं तथा मेरा साथी घनश्याम गुप्ता कबाड़ी का काम करता है। दोनों साथ-साथ वाहन चुराते है। मै गाड़ी के सभी पुर्जे खोल देता हूं तथा मेरा साथी उसको कबाड़ मे बेच देता है। बरामद बाइक में एक टीवीएस स्पोर्ट और दो होण्डा शाइन हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी रौतापार उ. नि. प्रदीप सिंह, चौकी प्रभारी पटेल चौक उ. नि. सर्वेश कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उ. नि. राज कुमार पाण्डेय, हे. का. बेचन प्रसाद, परमहंस पाल, का. रणविजय सिंह, स्वाट टीम के हे. का. राकेश यादव, का. रवि प्रताप सिंह, रविशंकर शाह, अरविन्द यादव, धीरज यादव एवं का. जनार्दन प्रजापति शामिल रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार