सांसद खेल महाकुम्भ : 7 नव. सुबह नौ बजे तक स्टेडियम पहुंच जायं प्रतिभागी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 7 नवम्बर को सुबह 9 बजे शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में पहुंचना अनिवार्य है। ट्रायल एसम्बलिंग के लिए शतरंज, वालीबाल, कबड्ड़ी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल , टेबल टेनिस, ताइक्वाइडो, बैडमिन्टन, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर, 1500 मीटर 3000 मीटर , गोला फेक, चक्का फेक,लांग जम्प,हाई जम्प के प्रतिभागी शामिल है।
कार्यक्रम संयोजक पवन कसौधन ने बताया की 13 से 121 नवम्बर तक होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के तैयारी के लिए एसम्बलिंग ट्रॉयल होना है जिसमे प्रतिभाग करने वाली टीम को नियम व शर्तों के अलावा कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी इसकी भी स्क्रिनिग होनी है। उसी के अनुसार मुकाबले वाली टीम की भी सूची बन सके।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628