बस्ती : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । पुरानी बस्ती पुलिस एवं स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर बस्ती में 7, गोरखपुर में 11, सिद्धार्थनगर में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास करने के मामले में भी यह वांछित था। इसके अलावा शहर में हुई छिनैती की घटनाएं भी किया जाना इसने स्वीकार किया है। इसके ऊपर सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम रखा था।
चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह को लगी गोली
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के नीचे बिना नम्बर की बाइक को रोका। जिस पर बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा जितेन्द्र सिंह घायल हो गए, इनके दाहिने हाथ में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने बदमाश को पैर में गोली मारकर दबोच लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
अभियुक्त की पहचान गोरखपुर के चिउटहा निवासी सूरज जायसवाल पुत्र गोरख जायसवाल के रूप में हुई। गोली लगने से घायल बदमाश और चौकी प्रभारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, चोरी की बाइक और 43 सौ रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पुरानी बस्ती क्षेत्र में व्यापारी को गोली मारने में सूरज जायसवाल और सिद्धार्थनगर जिला कारागार में बंद उसका साथी गोविन्द संलिप्त था। पुलिस वाराणसी समेत अन्य जनपदों में सूरज के अपराधों की जानकारी जुटा जा रही है। पूछताछ में सूरज जायसवाल ने बताया कि मैं तथा मेरा साथी गोविन्द जो अभी सिद्धार्थनगर जेल में बन्द है, हम दोनों ने लगभग 30 से 40 दिन पहले चैनपुरवा ओवरब्रीज के पास एक व्यापारी से छिनैती के प्रयास के दौरान हमें लगा की हम सभी पकड़े जायेंगे तो व्यापारी को गोली मारकर भाग गये थे। हम दोनों ने बस्ती जनपद में कुछ दिन पूर्व में किसान डिग्री कालेज के सामने दो महिलाओं की गले की चैन को छिन लिया था तथा बस्ती शहर में पिक्चर हाल के सामने अपने घर के सामने लेटी हुई महिला के गले से चैन छीन लिया था और सभी लूटे हुए सामानो को नेपाल ले जाकर बेच दिया जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बाट लिए थे । मेरे पास से मिले रुपये 4,300/- नगद उन्हीं पैसो में से बचा हुआ पैसा है। मैं व मेरा साथी गोविन्द द्वारा एक साथ व अलग-अलग कई अन्य जिलों में अपराध किये हैं तथा मेरे विरुद्ध थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर , थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व अन्य थानों में मुकदमे पंजीकृत हैै।गिरफ्तार करने पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव, प्रभारी स्वाट टीम उ. नि. राजकुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उनि. जय प्रकाश चौबे, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा उ. नि. जितेन्द्र सिंह, का. नीरज यादव, पवन यादव, साजिद जमाल, स्वाट टीम के हेका. राकेश यादव, का. रवि प्रताप सिंह, रविशंकर शाह, एवं धीरज शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628