राजघाट पुलिस ने 200 ली. नाजायज शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
गोरखपुर । राजघाट पुलिस ने 200 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित नाजायज शराब, 1.150 ग्राम यूरिया व 900 ग्राम नौसादर साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा 200 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित नाजायज शराब व 1.150 ग्राम यूरिया व 900 ग्राम नौसादर के साथ उमाशंकर गौड़ पुत्र रमेश चन्द्र गौड़ निवासी ग्राम नगवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए चकरा अव्वल अमरुद बाग बफासला करीब 3 किमी. दक्षिण थाना राजघाट जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 293/21 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजघाट रणधीर कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, का. गोरख सिंह, देवेंद्र यादव, अंकित बिन्द, रवि कुमार एवं अरविन्द कुमार शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628