बस्ती : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 153 में 13 का मौके पर निस्तारण

 

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 153 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें राजस्व के 61, पुलिस के 29, विकास के 27, विद्युत के 04, कृषि के 01, पूर्ति के 02 तथा अन्य के 29 शिकायतें है। इसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी अमृत पाल कौर एवं परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने लोगो की समस्याओं को सुना तथा समय से इसके निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम भेजी जायेंगी। मौके पर शिकायतकर्ता को भी सुना जायेंगा तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेंगा। उन्होने भूमि संबंधी विवादों को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस में शिकायतो का निस्तारण समय से सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि भविष्य में निर्धारित अवधि में शिकायतो का निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि डिफाल्डर श्रेणी में न जाने पाये। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक जिला स्तरीय तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस एवं सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का निस्तारण की समीक्षा की जायेंगी। अतः सभी जिला स्तरीय अधिकारी रिपोर्ट लेकर तहसील दिवस में आयेंगे। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक तहसील दिवस में विभागो द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमो की समीक्षा की जायेंगी। इसमें विवेचक भी बुलाये जायेंगे। सभी अधिकारी दर्ज मुकदमो में सक्रिय सहयोग करके दोषियों को सजा दिलायें।

तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार सतेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित कुमार, नयाब तहसीलदार निखिलेश कुमार, एसओसी अनिल राय, प्रेम चन्द्र प्रजापति, डॉ. राजेश कुमार, संदीप वर्मा, उदय प्रकाश पासवान, डीएस यादव, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर