बस्ती : मरीजों के लिए वरदान एएलएस एम्बुलेन्स, 0522-2466510 पर करें फोन

                             (अनूप पाण्डेय) 

 बस्ती (उ.प्र.) । एएलएस ऐम्बूलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जिगित्सा हेल्थ केयर 'MED CARE 365' के कार्यों से आपातकालीन सेवा में काफी सहूलियत मिल रही है। संस्था के कर्मचारी भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। बस्ती जिले की एएलएस एंबुलेंस संख्या यूपी 41 जी 3960 हाल ही में उस समय वरदान साबित हुई जब ओड़वारा निवासी सलीम की पत्नी अमीरुन्निसा (35) को एक सड़क हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल बस्ती से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। मरीज एएलएस एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए 0522-2466510 नंबर पर चौबीसों घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार मेडिकल टेक्नीशियन संतोष यादव तथा चालक जामवंत राय द्वारा मरीज को सुविधाजनक तरीके से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। मेडिकल टेक्नीशियन संतोष यादव ने बताया कि मरीज के सिर में गहरी चोट लगने से मरीज को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, जिसमें मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। चूंकि एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है, इसलिए मरीज की देखभाल करने में बहुत ही सुविधा हुई और मरीज का ब्लड प्रेशर, पल्स, आदि मॉनिटर के जरिए सामान्य रखने का सफल प्रयास किया गया।
मरीज को जिला अस्पताल बस्ती से ही ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर तक सुरक्षित पहुंचाया गया। बस्ती जिले के कलेक्टर मैनेजर सुवन समर द्विवेदी ने बताया कि बस्ती जिले के सभी एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पूरी तरीके से जीवनदायिनी साबित हो रही हैं । मरीज एएलएस एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए 0522-2466510 नंबर पर चौबीसों घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर