बस्ती : तौल बाट से हमले में युवक की मौत
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । शहर के पुरानी क्षेत्र के नई बाजार में आज शाम करीब पांच बजे मामूली बात को लेकर एक युवक ने तौल बाट से वार कर दूसरे युवक की हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के नरहरिया निवासी 18 वर्षीय रिशु रविवार शाम पांच बजे साइकिल से सब्जी खरीदने नई बाजार गया था, इसी बीच नई बाजार निवासी अक्षय जायसवाल की बाइक से रिशु की साइकिल टकरा गई। दोनों में कहा सुनी होने लगी, जिसपर अक्षय ने रिशु को जमकर पीटा और पास खड़े से एक सब्जी के ठेले से तौल बाट उठा कर रिशु के सिर पर वार कर दिया। जिससे रिशु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। देखें वीडियो : -मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अक्षय जायसवाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त अक्षय जायसवाल की गिरफ्तारी में दो टीमें लगाई गई हैं। आज रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628