हिंदुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं : बस्ती में विहिप ने फूंका पुतला
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । "हिंदुओं का नरसंहार बर्दाश्त नहीं" आज विश्व हिंदू परिषद बस्ती गोरक्ष प्रांत का एक विरोध प्रदर्शन एवं आतंकवाद का पुतला दहन का कार्यक्रम शास्त्री चौक पर किया गया तथा जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय सहमंत्री कुंवर नागेंद्र सिंह एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के अनवरत नरसंहार को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को पीस कीपिंग फोर्स भेजनी चाहिए।
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख विहिप बस्ती गोरक्ष प्रांत रवीन्द्र कश्यप ने कहा कि हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की तुलना केवल नाजियों की बर्बरता से ही की जा सकती है हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे पाशविक अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आप संयुक्त राष्ट्र संघ को इस मामले में पहल करते हुए वहां बुरी तरह पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा हेतु अपनी पीस कीपिंग फोर्स अविलंब बांग्लादेश भेजनी चाहिए।विहिप हिंदुओं पर हो रहे नृशंस अत्याचारों की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हुए शेख हसीना को आगाह करती है की वह अपने राजधर्म का पालन करें हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित कर दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही एवं सजा निर्धारित करें अन्यथा इसके परिणाम बहुत भयंकर होंगे।इस कार्यक्रम में विहिप के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, कार्याध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया,उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंत्री राहुल शुक्ला, सहमंत्री परशुराम चौधरी, अनिल मिश्रा, जगमोहन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरि,प्रचार प्रमुख रवींद्र कश्यप, नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, डॉo अश्वनी कुमार, सूर्य कुमार शुक्ला, अर्जित कसौधन, वागिश सिंह, श्रवण जी, भवानी शुक्ला, हरीश त्रिपाठी, शिब्बू पाल, पवन श्रीवास्तव, अनिल जी, सुभाष शुक्ला, अनूप खरे, अजय सिंह गौतम, श्रृद्धेय पाल, रमाकांत सिंह, अमीर चंद, राजीव पांडे आदि अन्य हिंदु संगठनों एवं सामाजिक संगठनोंके पदाधिकारीगण उपस्थित रहे➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628