बस्ती में नकली पुलिस वाला गिरफ्तार

 

                         (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती) । स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करता था। पकड़े गए नकली पुलिस वाले के पास से दो वायरलेस सेट, पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति शातिर ठग है। वो कार पर लाल नीली बत्ती लगाकर पुलिस की वर्दी पहनकर चलता था। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर निवासी सत्यम तिवारी के रूप में हुई है।

सीओ ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में लाल नीली बत्ती लगाकर पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा है। इस सूचना पर हर्रैया थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बड़हरकला गांव के पास पुलिस और एसओजी टीम द्वारा घेराबन्दी कर सत्यम तिवारी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी कार में लाल नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। उसने पुलिस की स्टार लगी वर्दी पहन रखी थी। उसके खिलाफ थाना हर्रैया पर मुअसं. 312 / 2021 भादवि. की धारा 170, 171, 411, 419, 420, 467, 468, 471 व 307 पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया बिन्देश्वरीमणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक एसओजी मृत्युन्जय पाठक वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय, उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़, हे. का. विजय प्रकाश दीक्षित, दिलीप कुमार, आरक्षी अजय कुमार यादव, विजय यादव, अभिषेक तिवारी एसओजी जनपद बस्ती एवं आरक्षी विरेन्द्र कुमार, आरक्षी विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती शामिल रहे।
तलाशी के दौरान उसके पास से दो ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम, मेट्रो कार्ड, स्मार्ट फ्लिप कार्ड, बीएसएफ का परिचय पत्र कवर, पेन ड्राइव, लेडिज पर्स, डायरी और अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि पुलिस की वर्दी में उसने कितने लोगों से ठगी की है। फर्जी पुलिस वाला बनकर उसने कहां-कहां किन जिलों में लोगों को अपना शिकार बनाया है।

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर