मानदेय की मांग व अन्य समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले रसोईया प्रतिनिधि
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। रसोइयों के पांच माह से मानदेय भुगतान न किये जाने को लेकर मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन (सीटू) के ध्रुव चंद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर मानदेय न मिलने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। बीएसए द्वारा शासन स्तर से बजट न आने की बात कही गयी।
रसोइयों के यूनियन के पदाधिकारियों ने कैम्प कार्यालय पर बैठक कर बकाया मानदेय दीपावली तक भुगतान न होने की दशा में 01 नवंबर को तीनों जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों पर पांच - पांच काले दिए जला कर काली दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया। सीटू नेता कामरेड केके तिवारी ने कहा कि दशहरा और करवाचौथ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार गुजर गए और रसोइया परिवार थोपी गयी आर्थिक तंगी से बेबस रहा। अब इन परिवारों का दीपावली त्योहार भी वैसे ही होने जा रहा है। सरकार की लापरवाही का नतीजा रसोइयों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में काली दीपावली का आयोजन उचित है। यूनियन की जिलाध्यक्ष उर्मिला चौधरी ने बताया कि सीटू नेता के के तिवारी सहित ध्रुव चंद, विजय नाथ, राम निरख यादव, जग राम गौड़, नवनीत यादव प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। जिला मंत्री ध्रुव चंद ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट में बकाया मानदेय की स्थितियों, रसोइयों से भोजन के अलावा अन्य कार्य न लिए जाने तथा रसोइयों के खाली पदों पर नियुक्ति के आड़ में कार्यरत रसोइयों के संभावित उत्पीड़न को रोके जाने का मुद्दा प्रमुख रहा। ध्रुव चंद ने कहा कि बीएसए का रुख सकारात्मक रहा। मानदेय के सवाल पर स्थानीय तैयारियां पूरी होने की बात कहते हुए बजट आते ही तत्काल खाते में भुगतान करने को कहा। बाकी के दो बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए सभी एबीएसए को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628