बस्ती कमिश्नरेट और कलेक्ट्रेट में मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिले में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ तथा देश की एकता और अखण्डता के लिए शपथ भी लिया गया।
मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्र की रक्षा करने और मजबूत बनाने की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों महापुरूष सादगी और सरलता के प्रतीक हैं। उनके आदर्शो को विदेशियों ने भी अपनाया है। सत्य और अहिंसा बापू के दो प्रमुख शस्त्र थे, जिससे उन्होने देश को आजादी दिलायी। उन्होने आजादी के लिए प्रमुख रूप से भारत छोड़ो आन्दोलन, नमक आन्दोलन, विदेशी वस्तुओ का बहिष्कार अभियान चलाया। रामचरित्र मानस और राजा हरिश्चन्द्र के नाटक का उन पर बचपन से ही प्रभाव था।लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बचपन अभावों में बीता परन्तु उन्होने देश को खाद्यान्न और दूध के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. शशि पाण्डेय ने गॉधी का प्रिय भजन ‘‘वैष्णवजन ते तेने कहिये, जो पीर पराई जाणे रे‘‘ गाया। कार्यक्रम को अपर आयुक्त प्रशासन बृजकिशोर तथा अयाज अहमद ने भी सम्बोधित किया। शायर मो. अनवर हुसैन ने बापू पर गजले सुनायी। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इसमें सुमन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, अनुपम चौधरी, संदीप, शमीम अहमद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राजकीय बालिका कन्या इण्टर कालेज की छात्राओ ने राष्ट्रगान तथा बापू के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के नेतृत्व में संचालित स्वाधीनता आन्दोलन को उनके रचनात्मक कार्यो से विशेष बल मिला। उन्होने स्वच्छता के साथ-साथ खादी को बढावा देकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होने पंचायती राज को लोकतंत्र की बुनियादी इकाई माना। वर्तमान समय में ग्राम पंचायतें, ग्रामीण विकास तथा ग्रामसभा स्वराज के नये मार्ग प्रशस्त कर रही है। जिलाधिकारी ने गांधी कला भवन जाकर महात्मा गांधी तथा शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। समारोह को मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी, अपर एसडीएम आशाराम वर्मा, समाजसेवी जगवीर सिंह, सतेन्द्र नाथ मतवाला ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्र ने किया।इस अवसर पर अपर एसडीएम राजेश सिंह, नाजिर मुज्तवा, प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार पाल, ओएसडी सूर्यलाल, राघवेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, रेनूबाला श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, उर्मिला तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान एवं शपथ दिलाने के पश्चात विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ एसएस सिंह, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, रामनगीना यादव एंव अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कम्पनीबाग चौराहे पर स्थित गुरू गोविन्द सिंह की मूर्ति पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जगवीर सिंह ने माल्यार्पण किया।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628