पुलिस ने 48 घण्टे में किया मोबाइल की दुकान में चोरी का खुलासा, माल बरामद, चोर गिरफ्तार

 

                       (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिले की मुण्डेरवा पुलिस ने मोबाइल की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की छ: मोबाइल फोन्स बरामद करते हुए चोर को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। खझौला चौकी प्रभारी नरायन लाल श्रीवास्तव ने 48 घण्टे के भीतर ही इस चोरी का पर्दाफाश कर दिया है।

उक्त मामले में मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र दयाराम पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें मुजहना में स्थित उनकी मोबाइल की दुकान में छत के रास्ते घुसकर चोरी की गयी थी। मामले में पुलिस ने मुअसं. - 239 / 21 भादवि. की धारा 457, 380 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें दुकानदार ने सात नई मोबाइल पैकिंग से निकाल कर चोरी करने गये और इयर पोन व चार्जर, ब्लूट्थ डिवाइस व हेडफोन आदि चोरी कर ले जाने की बात कही थी।
मुण्डेरवा थाने के खझौला चौकी प्रभारी नरायन लाल श्रीवास्तव, हेका. राम सुमेर चौहान व का. अशोक यादव ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए मुजहना निवासी रितेश चौधरी पुत्र आरपी लाल चौधरी को नरियांव से ओड़वारा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी की छ: मोबाइल व 600 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। मोबाइल बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में 457 एवं 380 के साथ 411 की बढ़ोत्तरी की गयी है। गांजा बरामदगी के सम्बंध में थाना मुण्डेरवा पर मुअसं. 240 / 21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार रितेश के पास से गांजा और कीपव पैड की छ: मोबाइल के अलावा एक मोबाइल चार्जर, तीन डाटा केबल, तीन बैटरी व तीन सौ रुपये नगद बरामद किए गए हैं। 

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर