लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। फोरलेन पर लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को फोरलेन पर कस्बे के पास से गिरफ्तार इस गिरोह ने वाराणसी के युवक के साथ 23 जुलाई को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए गिरोह के तीन लुटेरों के कब्जे से कार, लैपटॉप, 9500 रुपये नकद, तमंचा, चाकू आदि बरामद किया।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष छावनी, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है। पकड़े गए बदमाशों में रामाकांत यादव निवासी पाउस थाना दोहरी घाट जनपद मऊ, ओज मानस उर्फ गौतम निवासी जाईपार थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर और रामू उर्फ मानस निवासी बंथरा थाना बंथरा जनपद लखनऊ शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग चिल्ड्रेन ऑफ मदर अर्थ बंथरा लखनऊ में काम करते हैं तथा वाहन उसी फर्म के नाम पंजीकृत है। इसी वाहन से वे लोग हाईवे पर यदि कोई व्यक्ति दिख जाता था तो उसे लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लेते हैं और असलहा व चाकू दिखाकर डरा धमकाकर लूटपाट करते हैं।एएसपी ने बताया कि इस संबंध में सीताराम तिवारी निवासी करमी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ने तहरीर दी थी कि एक जुलाई की देर शाम पौने आठ बजे वह अयोध्या बाईपास पर बस्ती जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद ग्रे रंग की एक गाड़ी आकर खड़ी हुई। उसमें सवार लोगों ने गोरखपुर जाने की बात कही। सीताराम के मुताबिक वह वाहन पर बैठ गए। विक्रमजोत पहुंचने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों ने हाथ पैर पकड़ लिया। विरोध करने पर चालक ने तमंचा दिखाते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए गमछे से हाथ पैर बांध दिया। वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा तीन-चार सौ रुपये निकाल लिए। हाथ में बंधी हुई घड़ी, मोबाइल फोन तथा बैग आदि छीन लिया। धमकी दी कि कहीं कहोगे तो जान से मार डालेंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628