घरेलू जरुरतों में भी मददगार बन रही पटेल चौक पुलिस @ सर्वेश कुमार
(अंकुर श्रीवास्तव)
बस्ती (उ.प्र.) । यूं तो पुलिस की कार्यशैली पर अक्सर सवालिया निशान की खबरें आम होती हैं, लेकिन पुलिसिंग का एक और रुप अब सामने आने लगा है। ये है मानवता का। इसका ताजा उदाहरण स्थानीय कोतवाली के पटेल चौक के चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने आज पेश किया है।
आज हरितालिका तीज का त्योहार है।इस पर्व के दिन एक व्यक्ति ने उनके पास फोन करके बताया साहब आज तीज है, और मेरे घर पर बच्चों को खाने को कुछ नहीं है। उसकी बातों को सुनकर चौकी प्रभारी पटेल चौक सर्वेश कुमार ने उस व्यक्ति को तुरन्त चौकी पर बुलाकर पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दाल, तेल, मसाले, साबुन, बिस्किट, नमकीन का पैकेट सबको एक पैकेट में रख कर तथा सब्जी खरीदने के लिए कुछ पैसे देकर घर भेजा गया। पुलिस का यह मानवतावादी दृष्टिकोण क्षेत्र में चर्चा का विषय है और चौकी प्रभारी की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628