(बृजवासी शुक्ल) अयोध्या। अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्नान करते समय पति ने पत्नी को चूम लिया। यह देख वहां मौजूद कई लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि ऐसी हरकतें यहां नहीं चलेंगी। लोग इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने पति को पहले नहर में घेरकर पकड़ा, फिर घसीटते हुए पानी से बाहर लाए और जमकर पिटाई कर दी। यह घटना मंगलवार 21 जून की है। राम की पैड़ी पर मंगलवार को योग दिवस पर योगाभ्यास हुआ। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मंत्री के जाने के दो घंटे बाद यह घटना हुई। देर रात इससे जुड़े दो वीडियो भी सामने आ गए। इसमें नहाते समय पति अपनी पत्नी को किस करता दिख रहा है। दूसरे में उसकी पिटाई की जा रही है। राम की पैड़ी पर नहा रहे दंपत्ति ने जब किस किया तो आस-पास के लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। पिटाई का तमाशा देखते रहे लोग करीब 30 साल की उम्र के पति को 20 मिनट तक 2 - 3 लोगों ने पीटा। इससे उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोटें आई हैं। इस दौरान पत्नी अपने पति को छुड़ाने के लिए रोती गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। वहा
(शैलेन्द्र पाण्डेय) सोनहा (बस्ती)। स्थानीय क्षेत्र में परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल ग्राम पंचायत के टोला तुलसीपुर में एक निर्दयी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके और टुकड़े करके लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया। निर्दयता की हदें पार कर देने वाले इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की पत्नी गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची और घरवालों को उसके दिल्ली जाने की बात कहकर गुमराह करती रही। हैवानियत की हदें पार करते हुए किये गये इस हत्याकांड को मृतक की आठ साल की बच्ची के सामने अंजाम दिया गया। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लाश को गायब कर दिया है। मृतक नन्दलाल के भाई रामफेर गुप्ता ने दो जून गुरुवार को सोनहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई नन्दलाल गुप्ता 25 मई को पत्नी कंचन, आठ वर्षीय पुत्री नंदिनी व पांच वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ अपने कमरे में सोया था। सुबह उसकी पत्नी कंचन ने परिवार वालों को बताया उसका पति उससे झगड़ा करके दिल्ली चला गया है। घर वालों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा था। उन्होंने कई दिनों
(शैलेन्द्र पाण्डेय) सिद्धार्थनगर (उ.प्र.)। विधानसभा चुनाव 2022 में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतीं समाजवादी पार्टी की सैयदा खातून और उनके समर्थकों पर नारेबाजी और धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इन्होंने सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर जीत हासिल की है। मामले में सैयदा खातून सहित 250 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इस आशय का वीडियो वायरल होने के बाद डुमरियागंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। डुमरियागंज थाने के एसएसआई रमाकांत सरोज ने दस मार्च की रात थाने में तहरीर दी है। इसके मुताबिक गुरुवार रात गश्त के दौरान सपा कार्यालय पर नारेबाजी हो रही थी। पहुंच कर मना किया गया लेकिन कोई माना नहीं। उनसे बताया भी गया कि धारा 144 लगी है और इस तरह गतिविधि नहीं की जा सकती है। एसएसआई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रात में ही सपा से चुनाव जीतने वाली सैयदा खातून समेत 250 अज्ञात सपा समर्थकों पर धारा 144 के उललंघन के आरोप में धारा 188 व 143 के तहत केस दर्ज कर छानबीन