बस्ती में जरा सी बात पर मार दी गोली, युवक घायल, पिता लहूलुहान

                         (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती) । जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के करमडाड़े गांव में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में संतोष गौड़ नाम के व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली लगने से साइकिल सवार युवक घायल हो गया। उसके जांघ में गोली लगी है। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे घायल के पिता को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। गोली उन पर भी चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया बिंदेश्वरीमणि त्रिपाठी, एसओ पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह व छावनी एसओ आलोक कुमार श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल पिता-पुत्र को सीएचसी हर्रैया भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
वीडियो न्यूज  : - 

करमडाड़े गांव निवासी अंगद दूबे सुबह साइकिल लेकर निकला तो गांव का ही रहने वाला एक युवक अपनी गाड़ी से कहीं जाने के लिए घर से निकला। गांव में ही रास्ते में गाड़ी साइकिल से टकरा गई। इस पर अंगद दूबे ने उसे गाड़ी ठीक से चलाने की नसीहत दी तो वह भड़क गया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बिगड़ गई कि युवक ने गोली चला दी। अंगद के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

गोली की आवाज और घायल की चीख पुकार सुनकर मौके पर साइकिल सवार युवक के पिता उमानाथ भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है पीटकर लहूलुहान करने के बाद उन पर भी गोली चलाई गई लेकिन वे बाल-बाल बच गए। मारपीट में उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पिता-पुत्र के घायल होने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना हर्रैया पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पिता-पुत्र को सीएचसी हर्रैया भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि तीन राउंड गोली चलाई गई। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के दो खोखे मिले हैं। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने घायलों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार