कोतवाल शिवाकांत मिश्र व पुलिस टीम सम्मानित
(सुजीत शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस का कार्य जनता के बीच रहते हुए विश्वसनीयता के साथ नागरिकों की सुरक्षा करते हुए अराजक तत्वों की पहचान करना है, जिससे समय रहते कार्यवाही होती है और जनता के अन्दर सुरक्षा की भावना बढ़ती है। सम्भ्रांत लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार मित्र पुलिस का प्राथमिक चरित्र है। ये बातें शहर कोतवाल शिवाकांत मिश्र ने सहारा के रीजनल कार्यालय पर कोतवाली पुलिस के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कहीं।
जिले में चोरी किए गए नवजात शिशु को 4 घंटे में बरामद करने के लिए शहर कोतवाल शिवाकांत मिश्र और उनकी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। सहारा इण्डिया ने रीजनल कार्यालय पर रीजनल मैनेजर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हाल ही में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चा चोरी होने के बाद पूरी तत्परता से मात्र चार घण्टे में तीन अभियुक्तों को शिवाकांत मिश्र एवं उनकी टीम ने न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि बच्चे को भी सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के पास पहुंचाया। सम्मान समारोह में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक मुनीन्द्र त्रिपाठी, महिला उप निरी. किरन भाष्कर, का. चन्द्र प्रकाश मिश्र, मनीष कुमार यादव एवं महिला का. आराधना तिवारी को सहारा परिवार के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पुलिस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए सहारा के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस के इस कार्य से आम जनमानस में पुलिस की गरिमा बढ़ी है तथा जनता के विश्वास में प्रगाढ़ता आई है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628