दो फरार बाल अपचारियों को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर ) बस्ती से फरार दो बाल अपचारियों को प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। ये 14 सितम्बर को सम्प्रेक्षण गृह से भाग गये थे। यहां से बाल अपचारियों के भाग जाने से हड़कम्प मचा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र एवं इनकी पुलिस टीम द्वारा सत्रह सितम्बर को दो फरार बाल बरामद कर लिया है। इन्हें उनके घर से ही बरामद किया गया। बरामद हुए किशोरों में से एक बस्ती व एक सिद्धार्थ नगर का निवासी है।बता दें कि गत चौदह सितम्बर को बस्ती के पचपेड़िया स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से छ: बाल अपचारी सीढ़ी का दरवाजा तोड़ कर फरार हो गए थे। बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्र नाथ, उ.नि. रिजवान अली चौकी प्रभारी सदर अस्पताल, का. चन्द्र प्रकाश मिश्र, का. मनीष यादव, का. सपन सिंह एवं का. सदानन्द शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628